दोस्तो Attitude एक ऐसी चीज़ है जो कि हर इंसान में होनी चाहिए, लेकिन ये Attitude किसी से नफ़रत का नहीं बल्कि आत्मसम्मान और अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित होने वाला होना चाहिए। एटीट्यूड का मतलब कभी भी घमंड नहीं होता है। एटीट्यूड का मतलब होता है अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना। किसी भी इंसान के व्यक्तित्व में सकारात्मक एटीट्यूट एक खास भूमिका निभाता है। यदि हमारा एटीट्यूड सकारात्मक है, तो हमारी पर्सनैलिटी में काफी निखार आता है। हमें खुद पर इतना विश्वास होना चाहिए कि हम जो भी फैसला लेंगे वह सोच समझ कर और सही फैसला लेंगे। अपनी जिंदगी के फैसलों के लिए हमें दूसरों पर निर्भर नहीं करना चाहिए।
किसी ने सच ही कहा है कि, ये दुनियाँ तभी आपकी इज़्ज़त करेगी जब आप ख़ुद अपनी इज़्ज़त करेंगे। आपको कभी भी किसी भी स्थिति में अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए। आत्मसम्मान और घमंड में बहुत बारीक सा फ़र्क होता है, हम किसी का इज़्ज़त तब तक करते है जब तक कि वो हमारी इज़्ज़त का ध्यान रखता है ये हमारे आत्मसम्मान की बात है वहीं दूसरी तरफ़ हम सामने वाले व्यक्ति के प्रेमपूर्वक व्यवहार का जवाब भी क्रूरता से देते है तो ये हमारा अभिवृत्ति होता है। हम सभी को अपने भीतर आत्मसम्मान को पैदा करना चाहिए क्योंकि ये हमारी आगे बढ़ने में मदद करता है जबकि घमंड हमेशा हमे गर्त की ओर ले जाता है।
हमारा एटीट्यूड Attitude Status इतना अच्छा होना चाहिए कि कोई भी कभी भी हम पर उंगली ना उठा सके। जिंदगी के हर फैसले में और कठिन से कठिन परिस्थिति में हमारा रवैया बिल्कुल सटीक होना चाहिए। हर इंसान का जिंदगी को जीने का तरीका अलग अलग होता है, लेकिन यह रवैया ही उनकी पर्सनैलिटी के बारे में हमें बताता है। खुद पर भरोसा रख कर अपने कदम और रास्ते खुद ही चुनने चाहिए। हम सब में काबिलियत होती है कि हम अपनी जिंदगी के बड़े से बड़े फैसले खुद ले सकें, बस जरूरत होती है विश्वास की।
हमें कभी भी किसी का मोहताज नहीं होना चाहिए। इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि हर इंसान दूसरे इंसान से अलग होता है। हम सब भले ही एक तरह के इंसान हैं, पर फिर भी हम सबकी पर्सनैलिटी एक दूसरे से काफी अलग होती है। हम सबकी अपनी अपनी सोच होती है। इसी तरह हम सबका अपना अपना एटीट्यूट होता है। ठीक इसी तरह जिंदगी की अलग-अलग परिस्थितियों को देखने का रवैया भी हम सब का अलग होता है। अपनी जिंदगी को सुखमय और खूबसूरत बनाने के लिए Attitude Status जरूर पढ़ना चाहिए। इसी क्रम में आज हम आपको आज कुछ ऐसे Hindi Attitude Status बताने वाले है जो कि आपके बारें में लोगों को बताने में आपकी काफी मदद करेगा।
Click Here to Zakhmi Status दोस्तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और जानने वाले लोगो को अपनी तऱफ आकर्षित करने में क़ामयाब होंगे। ये Hindi Status आपके व्यक्तित्व से मिलते जुलते हैं अतः इन्हें आप अपने Whatsapp या Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करके ख़ुद को सबसे अलग दिखा सकते है।
1: कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
2: छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे।
3: पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो
देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव
4: कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी
5: बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
6: कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें…
साला कोई निकाल के तो देखे।
7: तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे..
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
8: हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है !!
Read more...